जिंदगी शायरी (Shayari on Life) :- हेलो दोस्तों, हम सभी लोग जानते है की ये जिंदगी हम सभी को अपना कई रंग दिखती है। इसीलिए इस पोस्ट में हम लेकर आये है आपके लिए Best Shayari on Life, emotional shayari in hindi on life, Life Shayari in Hindi | जो आपको जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों इस पोस्ट को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे तो आप इस पोस्ट को अपने मोबाइल में बुकमार्क करके रख लीजिये। ये पोस्ट आपको कैसे लगा जरूर हमें कमेंट करके बताएगा।
Best Shayari on Life
किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना,
क्यूंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है…!!!
सफर जिंदगी का बहुत हसीन है
सभी को किसी ना किसी की तलाश है
किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं
और किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं…!!!
अब लोग पूछते है हमसे तुम कुछ बदल गए हो
बताओ टूटे हुए पत्ते अब रंग भी ना बदले क्या
ये जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है
लेकिन जो हर हाल में खुश रहना सीख लेते है
ये जिंदगी उनके आगे सिर झुकाती है
लम्हो की एक किताब है ये जिंदगी
सांसों और ख्याल का सही हिसाब है ये जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी और कुछ चाहते अधूरी
बस इन्ही सवालों का जवाब है जिंदगी
जिंदगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है
धीरे धीरे उम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पती है,
और कभी यादों के सहारे कट जाती है
इस जिंदगी से सभी को मोहब्बत है
पर जिंदगी कभी भी किसी की मोहब्बत नहीं बनती,
आरजू लेकर जीते है यहाँ पर सभी लोग,
पर हर आरजू कभी तक़दीर नहीं बनती
थमती नहीं जिंदगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुजरती नहीं अपनों के बिना
हजारो उलझने राहो में और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम जिंदगी चलते रहिये जनाब
Best 50+ Shayari on Life | Life Shayari in Hindi
कितना मुश्किल है जिंदगी का ये सफर
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना
देखा है जिंदगी को कुछ ओतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से
मैंने जिंदगी से पूछा
सबको इतना दर्द क्यों देती हो?
जिंदगी ने हंसकर जबाब दिया,
में तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ
पर एक की ख़ुशी दूसरे का दर्द बन जाती है
जिंदगी एक खूबसूरत ख्वाब है
जिसमे जीने की ख्वाहिश होनी चाहिए
गम खुद ही खुशियों में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए