Holi Shayari Hindi 2021 : होली हमारे देश का एक प्रमुख त्यौहार है होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे प्रत्येक धर्म में मनाया जाता है, होली को रंगो का त्यौहार भी कहा जाता है। इस दिन को सारे लोग एक साथ होकर खूब धूम-धाम से इस त्यौहार मानते है अपने दोस्तों और परिवार के साथ।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ अच्छी holi ki shayari लेकर आये है इस संग्रह को आप अपने स्टेटस, मेसेज, एसएमएस, के जरिये अपने दोस्तों तक पंहुचा सकते है तो चलिए देखते है बिना किये Best holi shayari in Hindi
Holi Shayari Hindi | Holi Shayari In Hindi
वो किस्से पुराने है, वो बातें पुराणी है,
वो बचपन की खुशियों की बात निराली है,
वो रंगो से खेलना, वो पानी से भिगोना,
वो दोस्तों के साथ होली मनाने की याद निराली है…!!!
नटखट सा त्यौहार है होली का यारो,
चरित्र को अपने ज़रा सा सम्भालो,
रंग लगाओ मोहब्बत का उसको,
टूटने से तुम गुल गुलाब बचाओ…!!!
आज रंग डालते वक़्त मत करना हाँ या ना,
तू मेरी राधा बन जा मेँ बन जाऊ तेरा कान्हा…!!!
फागुन का लुफ्त चलो हम भी उठाते है,
महबूब को इस बहाने लगा गुलाल आते है…!!!
रंग का त्यौहार है होली, ख़ुशी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ी दूर है आपसे, थोड़ी गुलाल मेरी तरफ से भी लगा लेना…!!!
बात हो जाए तो बात बन जाए
बात चढ़ जाए तो कोई क्या करे
रंग लग जाए तो छूट भी जाए
रंग चढ़ जाए तो कोई क्या करे…!!!
ना रंग रहे पहले जैसे, ना चेहरा उन के जैसा है,
कैसे खेले हम होली, उनके संग का एक वादा है…!!!
Best holi shayari in Hindi | holi ki shayari
करीब आओ दूरियां को थोड़ा कम करो,
मुट्ठी भर गुलाल तुम अपने हाथों से मेरे बालों में भरो,
में भी तुम्हारे सुर्ख गालों को प्यार से चुम लूँ,
तुम भी मुझे अपने दुप्पटे में छुपा के बाहों में भरो…!!!
Holi Shayari Hindi
अपने चेहरे का रंग तो जैसे तैसे निकल लोगे सनम,
पर जो चढ़ा है, हम पर तुम्हारे मोहब्बत का रंग उसे कैसे निकल पाओगे…!!!
ये पिचकारी ये गुलाल कुछ याद दिला रही है,
इस होली उसकी याद कुछ ज्यादा सता रही है,
मेरे हाथों में गुलाल देकर वो अपने गालो से छुपा लिया करती थी,
वो थी तो होली हंसाया करती थी, उसके बिना ये होली रुला है…!!!
Holi Shayari Hindi
रंगो की आड़ में मुझे इश्क़ तुम लगाने तो दो,
मोहब्बत की हसरते तुम्हे बताने तो दो,
जिस दौर में भटक रही है दस्तूर ऐ मोहब्बत दरबदर,
उस दौर में सिर्फ तुमसे दिल लगाने तो दो…!!!
सुनो
कोई और रंग अबके ख़रीदा तो नहीं है
पिछली दफे जो रंग के गए थे,
इश्क़ का वो रंग अब तक उतरा ही नहीं है….!!!!
जिंदगी के सफर में बस इतना साथ देना,
हर होली में मेरे गालों पे पहला गुलाल तुम लगाना…!!!
होली के रंगो से बचने की जरुरत नहीं,
बस रंग बदलने वालों से बचकर रहना…!!!
मै रंग हूँ अपने दोस्तों के चेहरे का
जितना वो खुश रहेंगे, उतना मै निखरता जाऊंगा…!!!
Holi Shayari Hindi
यूं तो रंग लगाता है हर कोई मेरे गालों पर
मज़ा तो उसके हाथों के रंग में है,
और आसां है रंग लगाना उसके गालों पर मुझे रंगना तो उसके रंग में है…!!!
तेरे जिस्म को रंगने की ख्वाहिश नहीं मेरी,
मेरा रंग तेरी रूह पर चढ़ जाए, बस यही तमन्ना है मेरी…!!!
होली क्या वो खूब खेलती है,
लगा कर गुलाल अपने लवो पे, मेरे लवो पर रख देती है…!!!
आपको यह holi shayari hindi कैसी लगी हमें “comment” करके जरूर बताये | और अपने दोस्त या रिस्तेदार फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे | अगर अच्छा ये कलेक्शन अच्छा लगा तो आप निचे दिए गए लिंक और क्लिक करके और अच्छे अच्छे शायरी पढ़ सकते है
I was suggested this web site by my cousin.
I’m not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about
my problem. You’re amazing! Thanks!
great put up, very informative. I ponder why the other specialists of this sector do not notice this.
You must continue your writing. I am sure, you have a great
readers’ base already!
Greetings! Very helpful advice within this article! It
is the little changes that produce the most significant changes.
Thanks a lot for sharing!
I must thank you for the effors you’ve put in penning this blog.
I really hope to check out the same high-grade
content by you in the future as well. In truth,
your creative writing abilities has motivated me to get my own,
personal blog now 😉
It’s going to be finish of mine day, but before ending I am reading
this wonderful paragraph to improve my know-how.
I am actually grateful to the holder of this website who has shared this great post at at
this time.