Heart touching quotes in hindi , Heart touching shayari , Heart touching shayari of love , Heart touching shayari for girlfriend , Heart touching love quotes , Heart touching shayari, Zindagi Status
तू है इस दिल में मगर किस्मत में नहीं,
ख्यालों में आने वाले, क्यों तू हकीकत में नहीं ?
लकीरे तो है मगर काम की नहीं,
मेरे हाथों में तेरा नाम ही नहीं…!!!
गुज़र रही है जिंदगी यूँ तन्हा
मरते थे हम जिस पर कभी,
सीख लिया अब जीना उसके बिना…!!!
Heart touching quotes in hindi
दिल में रही, जुबान पर ना आ पायी,
कुछ चाहते, मोहब्बत ना बन पायी…!!!
Read Also
जिस पर गुजरे वही जाने,
दूर से नसीहत देने वाले,
दूसरे का ग़म कहाँ पहचाने…!!!
अजब सी ख़ामोशी थी दोनों के दरमियान,
सुना था, टूटते रिश्ते अक्सर चुप हो जाते है…!!!
दिल में रहता है पर नज़र में नहीं,
हर दुआ में है वो और उसे खबर ही नहीं…!!!
ये एक तरफ़ा इश्क़ भी, कब पूरा हुआ है
तू हो गया जिसका, वो कब तेरा हुआ है…!!!
Heart touching shayari for girlfriend
हर पल उसे देखने की आरजू क्यों है,
जो है नहीं मेरा उसी की जुस्तजू क्यों है…!!!
छुपाये नहीं छुपते ये आंसू सब कह जाते है,
जिक्र तेरा होते ही आंखों से बाह जाते है…!!!
लबों पर मुस्कराहट, दिल में रखते है,
कुछ लोग अपनी मोहब्बत सीने में बंद रखते है…!!!
जाते जाते मुझ पर बस एक मेहरबानी कर देना,
मेरी जिंदगी से जाने वाले मेरा दिल भी खाली कर देना…!!!
फ़लक की चाह में कैद में परिंदा रहा,
झूठा था आजादी का वादा,
जिसके लिए आज तक जिन्दा रहा…!!!
Best Heart touching quotes in hindi
जो करते है अक्सर वफाओं के वादे,
वही रखते है तुझे छोड़ने के इरादे…!!!
जिम्मेदारी के बोझ तले ख्वाहिशे रूठ जाती है,
हसरते तो उठती है इस दिल में
और दिल में ही टूट जाती है…!!!
जिंदगी ने हम पर कुछ यूँ सितम किए,
खुशियां तो दीं, मगर दुगने ग़म दिए…!!!
इन गिरती बूंदों में हर आँसू छुपा लेते है,
आया जो तेरी यादों का मौसम
दर्द में भी मुस्कुरा लेते है…!!!
Heart touching love quotes
आसमाँ ने छोड़ा तो जमीन ने अपना लिया,
इस बेसहारा बारिश की भी क्या किस्मत
जब जिसे जरुरत हुई, अपना बना लिया…!!!
वो आएं है महफ़िल में मेरी कुछ तो दरमियान आज भी है,
क्या कोई रंजिश है बाकी, या वही मोहब्बत आज भी है…!!!
उस से किया हर वादा बड़ी शिद्दत से निभाया हमने,
उसी के कहने पर उसे छोड़ दिया हमने…!!!
आज इस से, तो कल उस से हो जाती है,
आजकल की सच्ची मोहब्बत ना जाने कितनो से हो जाती है…!!!
Heart touching quotes in hindi
कुछ तो मज़बूरी होगी लहरों की
जो किसी से कह नहीं पाती है,
प्यार तो करती है साहिल से
मगर सागर को लौट जाती है…!!!
रात भर जाम पर जाम भरता गया,
तेरे शहर का साक़ी भी तेरे नाम से ठगता गया…!!!
वो अधूरी मोहब्बत के किस्से थरथराते लबों पर रह गए,
बयान ना हो सके हमसे और अश्क बन कर बाह गए…!!!
चुप रह कर बातों को अंजाम देते है
कुछ इस तरह, हम रिश्ते संभाल लेते है…!!!
वो किस्मत में नहीं था मेरी चाह कर भी मेरा हो ना सका,
लिखते रहे हाथों पर उसका नाम लकीरों का लिखा बदल ना सका…!!!
वो करते रहे दिल्लगी, हम मोहब्बत निभाते रहे,
वो गए बेवफ़ा, और हम मुस्कुराते रहे…!!!
स्याही में अक्सर आँसूं भिगोया है,
हर लफ्ज में मैंने पिरोया है,
जिस दर्द का तुझे इल्म ना हुआ,
पढ़ कर उसे जमाना रोया है…!!!
एक तरफ़ा था, इसीलिए आज भी है,
ये इश्क़ उसके बस की बात ही कहाँ थी…!!!
Thanks for sharing your thoughts about chord chord guitar.
Regards
Hi there would you mind letting me know which webhost you’re utilizing?
I’ve loaded your blog in 3 different browsers and I must say
this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good hosting provider at a honest price?
Thanks, I appreciate it!
Hey there! I coould have sworn I’ve been to thks blog before
but after checking through some of the post I
realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely glad I found it and I’ll be bokmarking and checking back often!
Thankfulness to my father who stated to me about this web site, this website
is genuinely awesome.
Hey, I think your website might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog in Safari, it looks fine but when opening in Internet
Explorer, it has some overlapping. I just wanted to
give you a quick heads up! Other then that, terrific
blog!
I am regular reader, how are you everybody?
This paragraph posted at this web site is actually pleasant.
I have read so many posts concerning the blogger lovers
however this post is really a nice piece of writing, keep it up.