Couple Shayari in hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल छूने वाली Love Shairy, Couple Shayari लव शायरी हिन्दी में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड, पति और पत्नी जिसे आप चाहे आप भेज सकते है और अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।
यहाँ कुछ ऐसी ही प्यार और मोहब्बत भरी शायरियाँ तथा Best Hindi Quotes लेकर आये है इन Love Shairy और Quotes के माध्यम से आप निश्चित रूप से अपने प्यार के दिल मे एक ख़ास जगह बनाने में सफ़ल होंगे। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिएगा। Zindagi Status
Couple Shayari In Hindi | shayari Love
दूर हो कर तुझसे, तेरा ही ख्याल आए,
ख़फ़ा भी हो जाऊं तो तुझ पर प्यार आए…!!!
हमसफ़र तो है कई पर तुझसा हसीन साथ कहाँ,
साथ गुजरे वो लम्हे, वो दिन, अब वो रात कहाँ…!!!
पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये,
वो जो गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये…!!!
Read Also
- Romantic Status : Click Here
- Heart Touching Shayari : Click Here
- Heart Touching Quotes
होठों से छू कर सांसों में भर ले,
एक चाय सी मोहब्बत तू मुझसे भी कर ले…!!!
ये इश्क़ विश्क मुझे कहाँ समझ आया है,
तेरी ख़ुशी में है ख़ुशी, तेरे ग़म में आंशू बहाया है…!!!
बता तो आइना भी देता है खूबसूरत मुझे,
यकीन तो आता है, जब तेरी नजरे कहें…!!!
जहां से टूटे और तुझसे जुड़े है,
तेरी ही राहों पर कदम मुड़े है…!!!
यूँ करीब आकर मुझे सताना छोड़ दे,
पहलू में बैठ मेरे, रुसना रूसाना छोड़ दे…!!!
Couple Shayari Hindi | Shayari For Love
ना कोई दूरी हो, ना कोई मज़बूरी हो,
बसाऊँ ऐसी दुनिया, जो सिर्फ तुझसे पूरी हो…!!!
मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना,
ये कैसा है मेरे दिल में तेरा आना जाना…!!!
तेरे करीब आने से, कभी तेरे दूर जाने से,
ये दिल धड़कता है, किसी ना किसी बहाने से…!!!
मुस्कुराता चेहरा है मगर आँखों में नमी है,
खूबसुरत है ये सफर फिर भी तेरी कमी है…!!!
सोती हुई रात की किस्मत जगा जाना,
किसी रोज ख्वाब में ही तुम मिलने आए जाना…!!!
तेरी पायल है या ग़ालिब की ग़ज़ल,
तू जिस राह गुजरती है
हर दिल से वाह वाह निकलती है…!!!
टिमटिमाने लगे तारे, चाँद भी मचल गया,
ये कौन आया है छत पर कि आसमाँ ही बदल गया…!!!
Couple Shayari In Hindi | Hindi Shayari
रूहानी सा ये इश्क़ मुझे तुझ से क्यूँ है
मैं कहाँ हूँ मुझ में बस तू ही तू है…!!!
कितना भी दूर हो जाऊं तुम पास आ जाते हो,
याद कौन करता है कमबख्त याद आ जाते हो…!!!
ऐ खुदा
अब तो उसका नज़राना दे दे,
दिल दिया है सीने में तो,
धड़कने का भी बहाना दे दे…!!!
हकीकत में दूर सही, मेरे हर ख्याल में तुम थे
ढूंढते रहे हम जिसका जवाब हर सवाल में तुम थे…!!!
#Couple Shayari In Hindi
कैसी है ये ख़ुमारी उतरते उतरती नहीं,
जब से मिली है तुझसे नज़रे चेहरे से तेरे हटती नहीं…!!!
दूर हो कर भी मुझसे, तू जुदा कहाँ होगा,
दिल धड़का है यहाँ, असर वहाँ भी होगा…!!!
आवारा था अब तक, संभल सा गया है,
ये दिल तेरी बाहों में थम सा गया है…!!!
बहुत चालाक है तेरी यादें अकेला देख मुझे घेर लेती है
जब भी निकलना चाहा इनसे फिर से तेरा ही जिक्र छेड़ देती है…!!!
उसे मिल कर ही मिलती है राहत हर घड़ी उसे देखने की चाहत,
सोचा था ये दिल ना देंगे किसी को रोके किसी से कब रुकी है मोहब्बत…!!!
#Couple Shayari In Hindi
दिल संभलता है तेरे आने से, तू ठहर जा किसी बहाने से,
जी चाहे बाहों में भर कर छुपा लूँ तुझे ज़माने से…!!!
तरस रहे है मिलने के वास्ते,
आ जाओ इस दिल में धड़कनो के रास्ते…!!!
रूठी है मुझसे आँखे, दिल के धड़कनें मंद है,
आजकल गली में उसका आना जाना बंद है…!!!
फैसले है दरमियाँ, फिर भी तेरे आने की आस है,
जाने क्यों लगता है जैसे, तू यहीं आस पास है…!!!
दूर होकर भी तू दिल से निकलती नहीं तेरी यादें जहन से उतरती ही नहीं,
लोग कहने लगे है शराबी, मगर तेरे सिवा कोई और चढ़ती ही नहीं…!!!
#Couple Shayari In Hindi