Rahat Indori Shayari , Rahat Indori Shayari in Hindi , Rahat Indori Best Shayari
गजब कि दिवानगी है तुम्हारी मोहब्बत में
तुम हमारे नहीं फिर भी हम तुम्हारे हो गए…!!!
क्या बात है बड़े चुप चाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो…!!!
पता नहीं तुमसे कौन सा रिश्ता है
दर्द भी तुम्ही से मिलता है
और याद भी तुम्हीं आते हो…!!!
Best 100+ Rahat Indori Shayari
अल्फाज तो ज़माने के लिए है
तुम आओ तुमको धड़कने सुनाता हूँ…!!!
अगर बात करके सुधार हो सकता है
तो खामोश रहकर बिगाड़ो मत रिश्ते…!!!
हमें कहाँ पता था मोहब्बत हो जाएगी तुमसे
हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगता था…!!!
नया दिन है नयी बात करेंगे
कल हारकर सोये थे, आज फिर नयी शुरुआत करेंगे…!!!
ना हक़ दो इतना कि तकलीफ हो तुम्हें
ना वक़्त दो इतना कि गुरुर हो तुम्हें…!!!
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते है
इसी वास्ते हम हर शख्स से कम मिलते है…!!!
परवाह नहीं है मुझे कि लोग क्या कहते है
मुझे नज़रे खुद से और अपने खुदा से मिलनी है लोगो से नहीं…!!!
जबरदस्ती नहीं होती रिश्ते में
तुम खुश हो तो मुकम्मल है मेरा इश्क़…!!!
Rahat Indori Shayari In Hindi
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है
जो तुम्हे खोने से डरता है…!!!
पूछा जो हमने किसी और के होने लगे हो क्या,
वो मुस्कुरा कर बोले पहले तुम्हारे थे क्या?…!!!
वो खूबसूरत तो बहुत है साहब
पर में शायर उनके साँवले रंग को देखकर बना था…!!!
मसला पाने का होता तो खुदा से छीन लेते
ख्वाहिश तुझे चाहने की थी उम्र भर चलेगी…!!!
ये बार बार छोड़ने का शौक तुम्हें ही था
हमने तो पलके भिगोई थी तुम्हें रोकने के खातिर…!!!
परवाह है तुम्हारी इसीलिए हक़ जताते है
वरना अपनों की गलतियां गैरो को थोड़ी बताते है…!!!
बुरा वक़्त तो निकल जाता है
लेकिन बदले हुए लोग जिंदगी भर याद रहते है…!!!
बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता है
बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते है…!!!
हम तुमको तब याद आएंगे
जब तुमको सब के असली चेहरे नज़र आएंगे…!!!
हाथ पकड़कर कोई मुझ पर भी गुमान करे
मेरे रोने पर कोई बच्चो जैसे लाखो सवाल करे…!!!
झूठा ही सही
पर बहुत खूबसूरत सपने जैसा था
वो वक़्त जो तुम्हारे साथ बिता था…!!!
जिंदगी तुम तो बनारस की गलियों सी हो गयी हो
खूबसूरत पर बहुत उलझी हुयी…!!!
बेरोजगार हो गए सांप, अब रिश्तेदार काटने लगे है
कुत्ते क्या करे जब तलवे चाटने लगे है लोग…!!!
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते है…!!!
जो चेहरे के भाव से
दिल का हाल पता लगा ले वही सच्चे दोस्त होते है…!!!
झूठी बातों पर जो वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंगे…!!!
मतलबी जमाना है नफरतो का कहर है
ये दुनिया दिखती शहद है पिलाती जहर है…!!!
अच्छी सूरत को सवारने जरुरत क्या है
सादगी में भी क़यामत कि अदा होती है…!!!
सितारों से आगे जहाँ और भी है
अभी इश्क़ के इम्तिहान और भी है…!!!
अदाए सीख ली तुमने नजरो से क़त्ल करने की
मगर तालीम ना सीखी किसी से इश्क़ करने की…!!!
साड़ी में वो और उसके बाल खुले ही सही
जान भी ले गयी और जान से मारा भी नहीं…!!!
हमें तुम्हारे लिए और तुम्हें हमारे लिए
सिर्फ बनाया गया है मिलाया नहीं गया…!!!
जब बहुत कुछ होता है कहने को
तब इंसान अक्सर खामोश रहने लगता है…!!!
हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं…!!!
Rahat Indori Ki Shayari
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पुजारी से
हम दुआ ले कर आ गए बहार बैठे भिकारी से…!!!
बदले जो रंग आपने हैरत हुयी मुझे
गिरगिट को मात दे गई फितरत जनाब की…!!!
चाय पर बुलाओ तो कुछ घर जैसा माहौल बने,
ये तेरा कॉफ़ी पर बुलाना ऑफिस जैसा लगता है…!!!
Best Shayaris of Rahat Indori Shayari
जिंदगी का सबसे खूबसूरत और महंगा तोहफा
किसी के होठ पर मुस्कराहट लाना और किसी को अपना वक़्त देना होता है…!!!!
Rahat Indori Shayari
लम्हा था अकेले तड़प कर गुजर गया
अब तुम क्या तुम्हारा इंतजार क्या…!!!
तुम माफ़ी मांग कर तो देखो
गले से ना लगा लूँ तो कहना…!!!
एक वो दौर था आया सफर में
जब नुझे अपनी पसंद से नफरत हुयी…!!!
धुप का तो नाम बदनाम है साहब
जलते तो लोग एक दूसरे से है…!!!
जो निभाना चाहते है
वो आखिरी दम तक साथ नहीं छोड़ते…!!!
वो मेरी कमजोरी ढूंढ़ रहे है
अजीब है ना, खुद को ढूंढ़ रहे है…!!!
कितने ही लोग दुनिया में माँ बाप के खातिर
कहानी मोड़ लेते है, मोहब्बत छोड़ देते है…!!!
मतलबी लोगों का दौर है यारो
यहाँ देख कर भी अनदेखा करते है हजारो…!!!
मालूम नहीं था कि कुछ ऐसा भी होगा
मौत की ख्वाहिस होगी और जीना भी पड़ेगा…!!!
चाह कर भी बयां नहीं हो सकती
वो मोहब्बत जो एक तरफ़ा हो…!!!
हर सुबह उठ कर में ये सोचता हूँ
पहले क्या समेटू बिस्तर या खुद को…!!!
बाहों से दमन भर दिया उसने
मैंने जब मांग भरने की बात की…!!!
जो गुस्सा जताया नहीं करते,
वो गुस्से में अक्सर रो दिया करते है…!!!
तेरे ना मिलने का सुकून ही ठीक था
बिछड़ने की सोच से तो जान ही निकल जाती है…!!!
पता नहीं मुझे हक़ है या नहीं
पर आज भी तेरी परवाह करना बहुत अच्छा लगता है…!!!
Rahat Indori Shayari
आपको यह Best Shayaris of Rahat Indori Shayari | Rahat Indori Ki Shayari कैसे लगा हमें “comment” करके जरूर बताये | और दोस्त या रिस्तेदार फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे | अगर अच्छा ये कलेक्शन अच्छा लगा तो आप निचे दिए गए लिंक और क्लिक करके और अच्छे अच्छे शायरी पढ़ सकते है